हमने यहां पर आज कुरान पाक की एक अज़ीम व रहमत भरी सूरह यानी कि Surah Nasr In Hindi के साथ साथ रोमन इंग्लिश में तर्जुमा के साथ आसान लफ्जों में लिखा है।
जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक़ इसे पढ़ कर समझ सकेंगे इसके बाद फ़िर आपको कहीं पर भी देखने की जरूरत ना पड़ेगी इसीलिए यहां पर ध्यान से पढ़ें।
अगर आप दिल व जेहन से पढ़ेंगे तो आपके जेहन में भी यह सूरह आसानी से उतर जाएगी क्योंकि इसमें कुछ ही छोटी छोटी आयतें हैं जो आसानी से याद हो जाएगी।
Surah Nasr Verses | Surah Nasr Kalimas | Surah Nasr Letters | Surah Nasr Rukus |
03 | 17 | 77 | 01 |
Surah Nasr In Hindi
बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम
- इजा जा अ नसरुल्लाही वल फतह
- वर अयतन नास यदखुलू ना फी दीनिल्लाहि अफवाजा
- फसब्बिह बिहम्दि रब्बिका वस्तग फिरहु इन्नहु काना तव्वाबा

Surah Nasr In English Transliteration
Bismillah Hirrahmaan Nirraheem
- Iza Ja Nasrullahi Wal Fatah
- War Aytan Naas Yadkhulu Na Fee Deenillahi Afwazaa
- Fasabbih Beehamdi Rabbikaa Watag Firahoo Innahu Kaana Tawwabaa
Surah Nasr In Hindi Tarjuma
अल्लाह के नाम से शुरू जो मेहरबान रहमत वाला जब अल्लाह की मदद और फत्ह आए और लोगों को तुम देखो कि अल्लाह के दीन में फौज फौज दाखिल होते हैं तो अपने रब की सना करते हुए उसकी पाकी बोलो और उससे बख़्शिश चाहो बेशक वह बहुत तौबह कुबुल करने वाला है
Surah Nasr Tarjuma In Roman English
Allah Ke Naam Se Shuru Jo Meharbaan Rahmat Wala Jab Allah Ki Madad Aur Fatah Aae Aur Logo Ko Tum Dekho Ki Allah Ke Deen Me Fauz Fauz Dakhil Hote Hain To Apne Rab Ki Sana Karte Hue Paki Bolo Aur Usse Bakhshish Chaho Beshaq Wah Bahut Taubah Qubool Karne Wala Hai
सूरह अन नस्र की तफसीर
सूरह अन नस्र मदनी है और इसमें 1 रूकु 3 आयतें 17 कलीमें और 77 अक्षर है।
नबीये करीम सैयदे आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम दुश्मनों के मुकाबले में इससे या इस्लाम की आम फुतूहात मुराद है या खास मक्के के विजय।
जैसे कि मक्के के विजय के बाद हुआ कि लोग दूर दूर से गुलामी के शौक में चले आते थे और इस्लाम के दायरे में दाखिल होते थे।
उम्मत के लिए इस सूरत के उतरने के बाद सैयद आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने सुब्हानल्लाही वबिहम्दिही अस्तगफिरुल्लाहा व अतुबू इलैह की बहुत कसरत फरमाई।
आख़िरी लफ्ज़
अब तक तो आप भी सूरह अन नस्र को हिंदी और रोमन इंग्लिश में तर्जुमा के साथ साथ तफसीर पढ़ कर सभी बातों को समझ गए होंगे, हमने यहां पर हर लफ्ज़ को साफ शब्दों में लिखा था।
जिसे पढ़ने के बाद समझने में जरा सा भी समय ना लगे अगर कुछ डाउट हो या फिर कहीं समझने में दिक्कत हो रही हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
ऐ अल्लाह तबारक व तआला हमसे यहां पर किसी से भी सूरह अन नस्र को पढ़ने या लिखने में एक आयत या एक हर्फ या फिर एक नुक्ते का भी ग़लती हुई हो तो तू अपने फ़ज़्ल से मुआफ़ अता फरमा।
1 thought on “Surah Nasr In Hindi । सूरह अन नस्र हिंदी और रोमन इंग्लिश में”
Comments are closed.