Surah Lahab In Hindi । सूरह लहब हिंदी और रोमन इंग्लिश में

आज यहां पर आप कुरान ए पाक की एक बहुत ही ख़ास और उम्दा सूरह यानी कि Surah Lahab In Hindi और रोमन इंग्लिश में तर्जुमा के साथ साफ़ लफ़्ज़ों में जानेंगे।

हमने यहां पर इस सूरह लहब को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा है जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर इसकी फजीलत और बरकत हासिल कर पाएंगे।

यक़ीनन! इसके बाद आपको कहीं पर भी सूरह लहब देखने की जरूरत नहीं होगी इसीलिए आप भी यहां पर सूरह के हर आयत को ध्यान से पढ़ कर जेहन में उतार लें।

Surah Lahab VersesSurah Lahab KalimasSurah Lahab LettersSurah Lahab Rukus
05207701

Surah Lahab In Hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम

  1. तब्बत यदा अबी लहबिंव व तब्ब
  2. मा अग्ना अन्हु मालुहू वमा कसब
  3. सयस्ला नारन जा‌ त लहबिंव
  4. वमरा अतुहू हमा लतल हतब
  5. फी जिदिहा हब्लुम मिम मसद
Surah Lahab In Hindi

Surah Lahab In English Transliteration

Bismillah Hirrahman Nirraheem

  1. Tabbat Yadaa Abi Lahabiw W Tabb
  2. Ma’agna Anhu Maluhu W Ma Kasab
  3. Saysala Naran Ja T Lahabiw
  4. Wamra Atuhu Hama Latal Hatab
  5. Fi-Zidiha Hablum Mim Masad

Surah Lahab In Hindi Tarjuma

अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला. तबाह हो जाएं अबू लहब के दोनों हाथ और और वह तबाह हो ही गया उसे कुछ काम न आया उसका माल और न जो कमाया अब वह धंसता है लपट मारती आग में और उसकी जोरू लकड़ियों कि गट्ठा सर पर उठाती उसके गले में खजूर की छाल का रस्सा।

Surah Lahab Tarjuma In Roman English

Allah Ke Naam Se Shuru Jo Meharban Rahmat Wala, Tabaah Ho Jaae Abu Lahab Ke Dono Hath Aur Aur Wah Tabah Ho Hi Gaya Use Kuchh Kaam Na Aaya Uska Maal Aur Na Jo Kamaya Ab Wah Dhansta Hai Lapat Marti Aag Me Aur Uski Joru Lakdiyon Ki Gattha Sar Par Uthati Uske Gale Me Khajur Ki Chhal Ka Rassa.

Surah Lahab Ki Tafseer

सूरह लहब मक्के में उतरी इसमें 1 रूकु 5 आयतें 20 कलिमें 77 अक्षर हैं जब सफा पहाड़ी पर सैयदे आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम अरब के लोगों को दावत दी।

तब हर तरफ से लोग आए और हुजूर ने उनसे अपनी सच्चाई और अमानत की गवाही लेने के बाद फ़रमाया ‘इन्नी लकुम नजीरूम वैना यदैय अजाविन शदीदिन।

यानी मैं तुम्हें उस अज़ाब का डर दिलाता हूं जो तेरे करीब है इस पर अबु लहब ने कहा था कि तुम तबाह हो जाओ क्या तुमने हमें इसी लिये जमा किया था।

इस पर यह सूरह उतरी और अल्लाह तआला ने अपने हबीब सैय्यदे आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की तरफ से जवीव दिया।

आख़िरी लफ्ज़

अब तक तो आप भी यहां पढ़ कर आसानी से सूरह लहब को समझ ही गए होंगे और यक़ीनन आप ने इस सूरह को याद भी रख लिया होगा क्योंकि इसमें कुछ ही छोटी छोटी आयतें थी।

अगर आपको यहां पर कुछ पढ़ने या समझने में दिक्कत हुई हो तो आप हम से पूछ सकते हैं साथ ही कुछ कहीं गलत दिखा हो तो भी कॉमेंट करके हमें ज़रूर बताएं।

ऐ अल्लाह तबारक व तआला हमसे यहां पर किसी से भी सूरह लहब को पढ़ने या लिखने में एक आयत या एक हर्फ या फिर एक नुक्ते का भी ग़लती हुई हो तो तू अपने फ़ज़्ल से मुआफ़ अता फरमा।

1 thought on “Surah Lahab In Hindi । सूरह लहब हिंदी और रोमन इंग्लिश में”

Leave a Comment