Surah Shams In Hindi 1 – 15 | सूरह शम्श हिंदी और रोमन इंग्लिश में

आज यहां पर आप कुरान-ए-पाक की एक बहुत ही अज़ीमुश्शान और मुकद्दस सूरह यानी कि Surah Shams In Hindi जानेंगे। साथ ही इसका रोमन इंग्लिश वर्जन भी आपको यहां पर मिलेगा।

सूरह अश-शम्स को हमने यहां हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश के भी बहुत साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है, ताकि आप इसे आराम से पढ़ सकें और सही सही तिलावत कर पाएं।

इसके बाद शायद आपको भविष्य में दोबारा कहीं पर भी सूरह अश-शम्स खोजने की ज़रूरत नहीं होगी। इसलिए आप यहां इस सूरह को हिंदी और रोमन इंग्लिश दोनों में पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं।

Surah Shams VersesSurah Shams WordsSurah Shams LettersSurah Shams Rukus
155424901

Surah Shams In Hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम

  1. वश शम्सि व दुहा हा
  2. वल क़मरि इज़ा तला हा
  3. वन नहारि इज़ा जल ला हा
  4. वल लैलि इज़ा यगशा हा
  5. वस समाइ वमा बानाहा
  6. वल अरदि वमा तहाहा
  7. व नफ्सिव व मा सववाहा
  8. फ़ अल्हमाहा फुजूरहा व तक्वाहा
  9. क़द अफ्लहा मन ज़क्काहा
  10. वक़द खाबमन दस्साहा
  11. कज्ज़बत समूदु बितग वाहा
  12. इज़िम बअसा अश क़ाहा
  13. फ़ क़ाल लहुम रसूलुल लाहि नाक़तल लाहि व सुक्याहा
  14. फ़ कज्ज़बूहु फ़ अक़रूहा फ़दमदमा अलैहिम रब्बुहुम बिज़म बिहिम फ़सव्वाहा
  15. वला यख़ाफु उक्बाहा

Surah Shams In Roman English

Bismillah Hirrahmaan Nirraheem

  1. Wash shamsi wa duhaa haa
  2. Wal qamari izaa talaa haa
  3. Wannahaari izaa jallaa haa
  4. Wallaili izaa yaghshaa haa
  5. Wassamaaa’i wa maa banaahaa
  6. Wal ardi wa maa tahaahaa
  7. Wa nafsinw wa maa sawwaahaa
  8. Fa-alhamahaa fujoorahaa wa taqwaahaa
  9. Qad aflaha man zakkaahaa
  10. Wa qad khaaba man dassaahaa
  11. Kazzabat Samoodu bi taghwaahaaa
  12. Izim ba’asa ashqaahaa
  13. Faqaala lahum Rasoolul laahi naaqatal laahi wa suqiyaahaa
  14. Fakazzaboohu fa’aqaroohaa fadamdama ‘alaihim Rabbuhum bizambihim fasaw waahaa
  15. Wa laa yakhaafu’uqbaahaa

Surah Shams Tarjuma In Hindi

अल्लाह के नाम से शुरू जो मेहरबान रहमत वाला, क़सम है सूरज की और उसकी रौशनी की और चाँद की जब वो सूरज के पीछे आये दिन की जब सूरज को ख़ूब रौशन कर दे।

रात की जब वो सूरज को छिपा ले आसमान की और उसके बनाने वाले की ज़मीन और उसके बनाने वाले की और इन्सान की जान की और उस ज़ात की जिस ने उसको ठीक ठीक बनाया।

फिर उसको उसकी बद्किरदारी और परहेज़गारी समझा दी यक़ीनन जिस ने नफ्स को संवार लिया और जिस ने उसको ख़ाक में मिला दिया (यानि अपनी ख्वाहिशात का गुलाम बना रहा ) वह घटे में रहा।

समूद ने तो अपनी सरकशी की वजह से (पैग़म्बर ) को झुटला दिया जब उनका सब से बदतरीन शख्स उठ खड़ा हुआ तो अल्लाह के पैग़म्बर ने उन से कहा : ख़बरदार ! अल्लाह की ऊंटनी का और उसके पानी पीने का पूरा ख़याल रखना।

फिर भी उन लोगों ने पैग़म्बर को झुटलाया, और उस ऊंटनी को मार डाला, तो उन के परवरदिगार ने उन के गुनाहों की पादाश में उन पर अपना अज़ाब नाज़िल कर दिया चुनांचे सब को मलियामेट कर के रख दिया और अल्लाह को उसके किसी बुरे अंजाम का कोई खौफ़ नहीं है।

आख़िरी लफ्ज़

आज आपने यहां पर सूरह शम्श हिंदी और रोमन इंग्लिश में पढ़ा। इसे हमने आपके लिए बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा था ताकि आप बिना किसी मुश्किल के इस मुकद्दस सूरह की तिलावत कर सकें।

अब आपको दोबारा कहीं और Surah Shams हिंदी में खोजने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि यहां से आप इसे सही तरीके से पढ़कर आसानी से समझ लिए होंगे।

अगर इस सूरह को पढने में कुछ गलत लगा हो तो हमें जरुर बताए ऐ अल्लाह हम सब को सही सही कुरान ए पाक पढ़ने की तौफीक अता फरमा। आमीन।

Leave a Comment