Surah Kausar In Hindi । सूरह कौसर हिंदी और रोमन इंग्लिश में

आज के इस खूबसूरत लेख में आप कुरान ए पाक की एक बहुत ही खास व मुकद्दस सूरह यानि कि Surah Kausar In Hindi के साथ साथ रोमन इंग्लिश में भी जानेंगे।

आप यहां पर सूरह कौसर की हर आयत के हर हर्फ को बहुत ही साफ़ और आसान लफ्जों में पढ़ेंगे जिसे आप आसानी से समझ भी लेंगे फिर कहीं पर भी खोजने की जरूरत नहीं होगी।

अगर आप इसे ध्यान के साथ जेहन से पढ़ेंगे तो आप इसे याद भी रखने में कामयाब हो जाएंगे यह आपको आसानी से याद भी हो जाएगी इसमें कुछ ही आयतें हैं।

Surah Kausar VersesSurah Kausar KalimasSurah Kausar LettersSurah Kausar Rukus
03104201

Surah Kausar In Hindi

Surah Kausar In Hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम

  1. इन्ना आतय ना कल कौसर
  2. फ सल्लिल रब्बिका वनहर
  3. इन् शानि अ क हुवल अबतर

Surah Kausar In Roman English

Bismillah Hirrahmaan Nirraheem.

  1. Innaa Aatai’na Kal Kausar
  2. Fa-sallil Rabbika Wanhar.
  3. Ina Shaani A-Ka Huwal Abatar

सूरह कौसर का तर्जुमा

अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला. ऐ मेहबूब बेशक हमने तुम्हें बेशुमार खुबियां अता फरमाई. तो तुम अपने रब के लिए नमाज पढ़ो और कुरबानी करो. बेशक जो तुम्हारा दुश्मन है वही खैर अच्छाई से मेहरूम है।

Surah Kausar Tarjuma In Roman English

Allah Ke Naam Se Shuru Jo Meharban Rahmat Wala, Ae Mehboob Beshaq Hamne Tumhein Beshumar Khubiyan Ataa Farmaai, To Tum Apne Rab Ke Liye Namaz Padho Aur Qurbani Karo, Beshaq Jo Tumhara Dushman Hai Wahi Khair Achchhai Se Mehrum Hai.

सूरह कौसर के की तफसीर

सूरह कौसर तमाम मुफस्सिरीन के नज़दीक यह मदनी है इसमें 1 रूकु, 3 आयतें, 10 कलिमें, और 42 अक्षर है।

इसमें यह बयां होता है कि और बहुत सी फजीलतें अता करके तमाम खल्क पर अफ़ज़ल किया जाहिरी हुस्न भी दिया और बातिनी भी दी।

ऊंचा खानदान भी दिया नबूव्वत भी किताब भी हिक्मत भी इल्म भी शफाअत भी हौजे कौसर भी मकामे मेहमूद भी उम्मत की कसरत भी।

दीन की दुश्मनों पर गलबा भी फतह की कसरत भी और बहुत सी बेशुमार नेअमतें और फजीलतें दी जिनकी सीमा नहीं जिसने तुम्हें इज्ज़त और शफाअत दी।

उसके लिए उसके नाम पर बुत परस्तों के विपरीत की जो बुतों के नाम पर जिब्ह करते हैं इस आयत की तफ्सीर में एक कौल यह भी है कि नमाज़ से ईद की नमाज़ मुराद है।

न आप क्योंकि आपका सिलसिला कयामत तक जारी रहेगा आप की औलाद में भी कसरत होगी और आप के मानने वालों से दुनियां भर जाएगी।

आपका जिक्र मिंबरों पर बलंद होगा कयामत तक पैदा होने वाले आलिम और उपदेशक अल्लाह तआला के जिक्र के साथ आपका जिक्र करते रहेंगे।

बे नामों निशान और हर भलाई से मेहरूम तो आपके दुश्मन हैं जब सैयदे आलम सल्लल्लाहो अल्लैहे वसल्लम के फरजन्द हजरत कासिम का विसाल हुआ।

तो काफिरों ने आपको अवतर यानी नस्ल से कटा हुआ कहा और यह कहा कि अब इनकी नस्ल नहीं रही इनके बाद अब इनका जिक्र भी न रहेगा।

यह सब चर्चा खत्म हो जाएगा इसपर यह बुजुर्गी वाला सूरत उतरी और अल्लाह तआला ने उन काफिरों को झुठलाया और उनका खुला रद फ़रमाया।

FAQs

सूरह कौसर का अर्थ क्या है?

सूरह कौसर का अर्थ असीम यानी कभी न खत्म होने वाला होता है।

सूरह कौसर कब पढ़ना चाहिए?

अपनी गरीबी बेबसी लाचारी दूर करने के लिए सूरह कौसर पढ़ना चाहिए।

सूरह कौसर कौन से पारे में है?

सूरह कौसर कुरान पाक की 30 तीसवें पारे में है।

आख़िरी लफ्ज़

आप के लिए हमने यहां पर सूरह कौसर को हिंदी तथा इंग्लिश के साथ और सरल लफ्जों में लिखा था ताकि आप आसानी से पढ़ कर अपने जेहन में समा सकें।

इसके साथ साथ इसकी तफसीर भी बहुत ही आसान वाक्यों में लिख कर समझाने की कोशिश की थी जिसे आप पढ़ने के बाद सूरह कौसर का अर्थ यानि मतलब भी समझ जाएं।

ऐ अल्लाह अज़्जवजल हमसे किसी से भी यहां पर सूरह कौसर को पढ़ने या लिखने में छोटी या बड़ी ग़लती हुई हो तो माफ अता फरमा और सही सही कुरान ए पाक पढ़ने की तौफीक अता फरमा।

1 thought on “Surah Kausar In Hindi । सूरह कौसर हिंदी और रोमन इंग्लिश में”

Leave a Comment